अब मदरसों में बच्चे पढ़ेंगे NCERT की किताबें

अब मदरसों में बच्चे पढ़ेंगे NCERT की किताबें

लखनऊ ।  प्रदेश के सभी मदरसों में अब एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। नये शैक्षिक सत्र 2025-26 में इसी पाठ्यक्रम से पढ़ाई होगी। इसके लिए कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को एनसीईआरटी की पुस्तकें दी जाएंगी।


मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग चरणबद्ध ढंग से अपने स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर रहा है। इसी तर्ज पर अब प्रदेश के मान्यता प्राप्त और सरकार से अनुदानित मदरसों में भी चरणबद्ध ढंग से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। 



इसे लागू करने के पीछे प्राथमिक स्तर की शिक्षा में एकरूपता लाने का उद्देश्य है, जैसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यवस्था दी गई है। मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह का कहना है कि जैसे कक्षा एक से तीन तक सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है, उसी तरह की व्यवस्था मदरसों में भी की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ