सभी छात्रों की शुल्क भरपाई के लिए अब होगी एक ही समयसारिणी, हर साल 60 लाख विद्यार्थी पाते हैं लाभ, मुख्य सचिव के स्तर से जारी होगा कार्यक्रम
लखनऊ। प्रदेश में सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए एक ही समयसारिणी जारी होगी। इसमें आवेदन से लेकर भुगतान तक का समय जारी होगा। यह समय सारिणी मुख्य सचिव के स्तर से जारी होगी। योजना में हर साल करीब 60 लाख विद्यार्थी लाभ पाते हैं।
प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को ढाई लाख रुपये सालाना एवं अन्य वर्गों के लिए दो लाख रुपये तक सालाना आय होने पर योजना का लाभ दिया जाता है। अभी सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समयसारिणी जारी करता है।
सभी विभागों की समयसारिणी अलग-अलग जारी होती है। इससे डाटा प्रोसेस (जांच आदि) करने में एनआईसी को दिक्कत आती है। आम तौर पर विभाग अपने स्तर से समयसारिणी जारी कर देते हैं, जिससे एनआईसी को डाटा की जांच के लिए पर्याप्त समय भी नहीं मिल पाता है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि समयसारिणी जारी करने से पहले इस पर एनआईसी के साथ भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
छात्रवृत्ति का वितरण सितंबर-अक्तूबर में
पिछले वित्त वर्ष तक छात्रवृत्ति का वितरण मार्च तक किया जाता है। इस बार सितंबर-अक्तूबर में ही वितरण की योजना बनाई जा रही है। ताकि, छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में कोई दिक्कत न आए।
0 टिप्पणियाँ