59 नवनिर्मित राजकीय माध्यमिक स्कूलों में जल्द ही शुरू होगी पढ़ाई, प्रत्येक स्कूल में 100-100 सीटों पर दाखिले होंगे
लखनऊ: प्रदेश में 59 नए राजकीय माध्यमिक स्कूलों में जल्द पढ़ाई शुरू की जाएगी। नए स्कूलों में से 58 राजकीय इंटर कालेज व एक हाईस्कूल है। कक्षा नौ में प्रवेश के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रत्येक स्कूल में 100-100 सीटों पर दाखिले होंगे। यानी कुल 5,900 विद्यार्थियों को सरकारी माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने बताया कि इन स्कूलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और कार्यदायी संस्थानों ने इसे विभाग को हस्तांतरित भी कर दिया है। जिन जिलों में ये विद्यालय स्थापित किए गए हैं वहां के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालय के संचालन की सभी जरूरी तैयारियां पूरी करें।
शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती के लिए अधियाचन भेजा जा चुका है। अभी प्रदेश में 2,204 राजकीय माध्यमिक स्कूल हैं। जिन जिलों में ये विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं उनमें बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, जालौन, प्रतापगढ़, मेरठ, रामपुर, श्रावस्ती, हापुड़, गाजियाबाद, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, मुरादाबाद, शामली, आजमगढ़, गोंडा, बागपत, महोबा, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, भदोही और हरदोई शामिल हैं। स्कूल भवनों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए सरकारी स्कूलों के खुलने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी
0 टिप्पणियाँ