विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने पर 11 हजार करोड़ का निवेश, ऑपरेशन कायाकल्प से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदलने का दावा
मिल रही विद्युतीकरण, ब्लैकबोर्ड, टॉयलेट, पेयजल आपूर्ति बाउंड्रीवाल की सुविधा
लखनऊ। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण मूलभूत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने में ऑपरेशन कायाकल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2018 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया यह अभियान अब अपना सकारात्मक रूप दिखा रहा है। 19 आधारभूत सुविधाओं व पैरामीटर पर हो रहे काम से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।
अब तक विभिन्न विभागों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाओं पर 11 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार 18 पैरामीटर में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। साफ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, ब्लैकबोर्ड व विद्युतीकरण जैसे 9 पैमानों पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है।
वहीं स्कूल फर्नीचर की आपूर्ति मेंb2018 में 19 प्रतिशत के मुकाबले अब तक 65 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है। ब्वॉयज व गर्ल्स टॉयलेट, मल्टी हैंड वॉशिंग यूनिट, ब्लैक-ग्रीन व व्हाइट बोर्ड, स्कूल परिसर की पुताई, रैंप व रेलिंग निर्माण तथा परिसर के विद्युतीकरण के लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।
टाइल्स युक्त शौचालय निर्माण में 2018 में 21 प्रतिशत की अपेक्षा मार्च 2025 तक 91 प्रतिशत कार्यों को पूरा किया गया है। विद्यालयों में गेट युक्त बाउंड्रीवॉल व रसोईघर नवीनीकरण में क्रमशः 98 व 94 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ