QS Subject Ranking: तीन IIT और दो IIM समेत नौ भारतीय शैक्षिक संस्थान दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल
क्यूएस विषय विशिष्ट रैंकिंग : आईएसएम धनबाद 20वीं रैंक के साथ भारतीय संस्थानों में सबसे ऊपर
नई दिल्ली। देश के तीन आईआईटी, दो आईआईएम समेत नौ विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों ने 15वीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सबजेक्ट रैंकिंग में शीर्ष 50 में जगह बनाई है। इस सूची में बीसवें पायदान पर आईएसएम धनबाद भारतीय संस्थानों में सबसे ऊपर है। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली 26वें पायदान पर है। इनके अलावा, आईआईटी मद्रास, बॉम्बे, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद व बंगलूरू और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भी टॉप 50 की सूची में हैं।
लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) की रैंकिंग में भारतीय खनन विद्यालय (आईएसएम), धनबाद, इंजीनियरिंग खनिज और खनन के लिए विश्व में 20वें स्थान पर है। यह देश का सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला विषय क्षेत्र रहा। आईआईटी बॉम्बे व खड़गपुर को इंजीनियरिंग-खनिज और खनन के लिए 28वें और 45वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि, दोनों संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है। पहले इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी के लिए संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर रहने वाले आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए क्रमशः 26वां और 28वां स्थान हासिल किया। दोनों संस्थानों ने इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक के लिए भी रैंक में सुधार करते हुए शीर्ष 50 की सूची में जगह बनाई। आईआईएम अहमदाबाद व बंगलूरू विजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज के लिए शीर्ष 50 में बने हुए हैं।
हालांकि बीते साल की तुलना में उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। आईआईएम अहमदाबाद की रैंकिंग 22 से 27 हो गई, जबकि आईआईएम बंगलूरू की रैंकिंग 32 से गिरकर 40 हो गई। आईआईटी मद्रास (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) व जेएनयू (विकास अध्ययन) शीर्ष 50 में बरकरार रहे, पर उनकी रैंकिंग में भी कुछ स्थानों की गिरावट आई।
क्यूएस की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा, हालांकि भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), हरित व डिजिटल कौशल क्षेत्रों में असाधारण ताकत दिखाई है, पर स्थिरता व उद्यमशीलता क्षमताओं में अहम अंतर बना हुआ है। उच्च शिक्षा सुधार व कौशल सरेखण से यह अंतर पाटना जरूरी है, ताकि सुनिश्चित हो सके कि भारत के स्नातक वैश्विक आर्थिकी में प्रतिस्पर्धी बने रहें और उद्योगों का नेतृत्व करने में सक्षम हों।
सात भारतीय संस्थान एआई, डाटा साइंस में काम करने वालों में शामिल
डाटा साइंस, एआई में आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे व कानपुर शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में हैं। सात भारतीय संस्थान एआई और डाटा साइंस क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों की सूची में शामिल हैं, जबकि 42 संस्थानों ने कंप्यूटर साइंस एवं आईटी और 15 संस्थानों ने पर्यावरण विज्ञान में बेहतरीन काम किया है।
बेहतरीन प्रदर्शन : डीयू में 24% सुधार
आईआईटी बॉम्बे व खड़गपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में से हर संस्थान ने 2025 की रैंकिंग में 29 एंट्री भेजी थीं। इनमें आईआईटी बॉम्बे का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जिसमें 12 विषयों में सुधार हुआ। वहीं, डीयू ने 24 फीसदी का सुधार किया, जिसमें नौ विषयों में वृद्धि हुई, जबकि दो में गिरावट आई है।
0 टिप्पणियाँ