विशेष प्रशिक्षण देकर सर्वोदय (आश्रम पद्धति) स्कूलों के शिक्षकों का कौशल निखारेगा समाज कल्याण विभाग

विशेष प्रशिक्षण देकर सर्वोदय (आश्रम पद्धति) स्कूलों के शिक्षकों का कौशल निखारेगा समाज कल्याण विभाग


 लखनऊगरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों के अध्यापन के कौशल को और निखारेगी। प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूलों की तरह इन विद्यालय में पढ़ाई के स्तर में भी सुधार किया जाएगा। इसके लिए सर्वोदय विद्यालयों में तैनात नियमित और संविदा शिक्षकों को डायट, उपाम जैसी सरकारी संस्था के अलावा प्रतियोगिताओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थानों की मदद से प्रशिक्षित किया जाएगा । 



शिक्षकों का 15-15 दिन का ओरियंटेशन कोर्स मई और जून माह में आयोजित किया जाएगा। कोर्स के लिए समाज कल्याण विभाग ने कई संस्थानों को पत्र लिखा है। कोर्स के कार्यक्रम तय होते ही विभाग शिक्षकों की सूची तैयार करेगा।


इस सम्य प्रदेश में 100 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित हैं। इसमें बालकों और 70 विद्यालय 30 बालिकाओं के लिए हैं। 43 विद्यालय सीबीएसई बोर्ड और 57 विद्यालय यूपी बोर्ड से संबद्ध हैं। प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 490 निर्धारित है। इस समय कुल 32,538 विद्यार्थी इन विद्यालयों में पढ़ रहे हैं। विभाग ने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं तो उपलब्ध कराई, लेकिन शिक्षकों के अध्यापन पद्धति से संतुष्ट नहीं है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ