B.Ed, M.Ed समेत 9 शिक्षण पाठ्यक्रम के लिए NCTE की गवर्निंग बॉडी की बैठक में नए नियमों पर आज लगेगी मुहर

B.Ed, M.Ed समेत 9 शिक्षण पाठ्यक्रम के लिए NCTE की गवर्निंग बॉडी की बैठक में नए नियमों पर आज लगेगी मुहर


नई दिल्ली : देश में 9 टीचिंग कोर्सेज के लिए तैयार किए गए नये नियमों पर बुधवार को मुहर लगेगी। इस दिन नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की गवर्निंग बॉडी की बैठक है, जिसमें नए रेगुलेशंस को अंतिम रूप दिया जाएगा। NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया, ड्रॉफ्ट रेगुलेशंस पर 7000 से ज्यादा सुझाव मिले हैं और हर सुझाव का विश्लेषण किया जा रहा है। जो भी फीडबैक मिला है, उसके हर पहलू को देखने के लिए हाई लेवल विशेषज्ञ कमिटी बनाई गई है। यह कमिटी देखेगी कि किन सुझावों को नए रेगुलेशंस में शामिल किया जाना है, उसके बाद फाइनल रेगुलेशंस सामने आएंगे।



प्रो. अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए नियमों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। नए रेगुलेशंस में टीचिंग कोर्सेज में बड़े बदलावों का रोडमैप है, जिसमें एक-एक साल के B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और M.Ed (मास्टर ऑफ एजुकेशन) कोर्स के साथ मास्टर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम (पार्ट टाइम) की भी वापसी सुनिश्चित हो सकेगी। प्रो. अरोड़ा का कहना है कि जो फीडबैक मिला है, उसमें कुछ अडिशनल एलिजिबिलिटी शर्तों को शामिल किए जाने की भी बात है।


2026 से टीचिंग प्रोग्राम में होंगे बड़े बदलाव : 2026 से देश में टीचिंग प्रोग्राम में काफी बदलाव होंगे। 4-ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स में भी नई स्ट्रीम जोड़ी गई हैं। ये 9 कोर्स 2026 बैच से लागू होंगे। एनसीटीई चेयरमैन ने कहा, कोई टीचिंग इंस्टिट्यूट छात्रों से डोनेशन या कैपिटेशन फीस नहीं ले सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ