(सभी जनपदों से निकलने वाली आगामी ARP भर्ती विज्ञप्तियां इसी पोस्ट में अपडेट की जाएंगी।)
🔴 जरूरी शासनादेश देखें
🔵 एआरपी चयन प्रक्रिया-FAQ
परीक्षा कब होगी?
आपको परीक्षा से 3 दिन पहले सूचित किया जाएगा। संभावना है कि परीक्षा फरवरी के मध्य में आयोजित होगी।
परीक्षा की अवधि कितनी होगी?
परीक्षा 2 घंटे की होगी।
परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होगा?
परीक्षा में कई अनुभाग होंगे प्रमुख अनुभाग में आपके चुने हुए विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। अन्य अनुभागों में NIPUN मिशन और संदर्शिका आधारित शिक्षण से जुड़े प्रश्न होंगे।
प्रश्नों का स्तर क्या होगा?
विषय से संबंधित प्रश्न कक्षा 10 तक के स्तर के होंगे।
माइक्रो-टीचिंग के लिए हमें विषय दिए जाएंगे या हम अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं?
आपको स्वतंत्रता होगी कि संदर्शिका/पाठ्यपुस्तक के किसी भी कक्षा के दिन और कालांश का चयन करें और उसमें दिए गए पाठ योजना के अनुसार गतिविधियों को क्रियान्वित करें।
फॉर्म
बाराबंकी
सोनभद्र
प्रतापगढ़
रायबरेली
बहराइच
मीरजापुर
आजमगढ़
संभल
कानपुर नगर
अयोध्या
प्रयागराज
महराजगंज
सहारनपुर
अमरोहा
श्रावस्ती
देवरिया
वाराणसी
हरदोई
भदोही
फतेहपुर
अम्बेडकरनगर
सोनभद्र
औरैया
इटावा
बरेली
जौनपुर
संतकबीरनगर
लखनऊ
कुशीनगर
0 टिप्पणियाँ