राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 386 शिक्षकों को होली पर पदोन्नति का तोहफा, देखें आदेश

राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 386 शिक्षकों को होली पर पदोन्नति का तोहफा, देखें आदेश 


प्रयागराज । राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 386 शिक्षकों को होली पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से बुधवार को पदोन्नति के आदेश जारी हुए। इसमें पुरुष वर्ग के 92 और महिला वर्ग की 294 शिक्षकों का अधीनस्थ राजपत्रित पद पर प्रमोशन हुआ है। अब इनकी तैनाती राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका और राजकीय इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य के पद पर होगी।

पदोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक 11 दिसंबर 2024 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय लखनऊ में हुई थी। महिला संवर्ग में प्रवक्ता स्त्रोत से आठ दिव्यांग समेत 69 शिक्षिकाओं जबकि स्नातक वेतनक्रम (एलटी ग्रेड) से 15 दिव्यांग समेत 225 शिक्षिकाओं की पदोन्नति हुई है। वहीं पुरुष संवर्ग में प्रवक्ता स्रोत से दस दिव्यांग समेत 20 शिक्षकों और स्नातक वेतनक्रम (एलटी ग्रेड) से छह दिव्यांग समेत 72 शिक्षकों की पदोन्नति हुई है।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ